तौक़ीर अब्बास कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का तौक़ीर अब्बास
नाम | तौक़ीर अब्बास |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Tauqeer Abbas |
वक़्त कर देगा फ़ैसला इस का
फिर यही बात न मैं भूल सका
मेरी आँखों में आ के राख हुआ
लहू मेरी नसों में भी कभी का जम चुका था
छोड़ आया था मेज़ पर चाय
बहार दर्द भरा इक़्तिबास छोड़ गई
वो रौशनी जो शफ़क़ का लिबास छोड़ गई
ठहरे पानी पे हाथ मारा था
न जाने आग कैसी आइनों में सो रही थी
एक टहनी से बर्ग टूटा है
अपने मंज़र से जुदा था इक दिन