जीना क्या है पिछ्ला क़र्ज़ उतार रहा हूँ
जीना क्या है पिछ्ला क़र्ज़ उतार रहा हूँ
मैं तो उस की बाक़ी उम्र गुज़ार रहा हूँ
आ जाएगा चाक पे चलना और सँभलना
अभी तो गिल से अपना-आप उतार रहा हूँ
कोई कब दीवार बना है मेरे सफ़र में
ख़ुद ही अपने रस्ते की दीवार रहा हूँ
खुल जा मुझ पर हर्फ़-ए-तिलिस्म कि तेरी तरह से
एक ज़माना मैं भी पुर-असरार रहा हूँ
तुझ को मनाना इतना गर आसान नहीं है
मैं भी दिल की पहली बाज़ी हार रहा हूँ
(694) Peoples Rate This