कोई है बाम पर देखा तो जाए
कोई है बाम पर देखा तो जाए
उजाले का सफ़र देखा तो जाए
चराग़-ए-चशम-ए-तर देखा तो जाए
मोहब्बत का असर देखा तो जाए
जो बाल-ओ-पर पे नाज़ाँ हो रहे हैं
उन्हें बे-बाल-ओ-पर देखा तो जाए
ये नक़्शा मुस्तरद तो हो चुका है
मगर बार-ए-दिगर देखा तो जाए
ग़मों की धूप में लब पर तबस्सुम
ये जीने का हुनर देखा तो जाए
हवा-ए-तुंद बर्ग-ए-बे-शजर को
उड़ाती है किधर देखा तो जाए
हमारी हौसला-मंदी को 'तारिक़'
मियान-ए-ख़ैर-ओ-शर देखा तो जाए
(599) Peoples Rate This