ख़िश्त-ए-जाँ दरमियान लाने में
ख़िश्त-ए-जाँ दरमियान लाने में
उम्र लगती है घर बनाने में
आज फिर चाँद देर से निकला
तुम ने फिर देर कर दी आने में
इतना नम-दीदा था लिबास-ए-वजूद
धूप कम पड़ गई सुखाने में
देख कर तुम को हैरती हूँ मैं
किस क़दर हुस्न है ज़माने में
फिर पियाले में आग लग गई है
कौन आया शराब-ख़ाने में
मेरी नज़रों ने इस को नज़्म किया
वो मगन थी ग़ज़ल सुनाने में
मुज़्तरिब भी हूँ मुतमइन भी हूँ
अपनी ग़ज़लों को ख़ुद जलाने में
(532) Peoples Rate This