ताज सईद कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का ताज सईद
नाम | ताज सईद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Taj Saeed |
पत्ता पत्ता शाख़ से टूटे दरवाज़ों पे वहशत सी
मसअला ये भी तो है इस अहद का ऐ जान-ए-जाँ
मैं ने ज़ुल्मत के फ़ुसूँ से भागना चाहा मगर
किस ने आ कर हम को दी आवाज़ पिछली रात में
शहर के दीवार-ओ-दर पर रुत की ज़र्दी छाई थी
किस ने आ कर हम को दी आवाज़ पिछली रात में
खिड़की में एक नार जो महव-ए-ख़याल है
काली घटा में चाँद ने चेहरा छुपा लिया
जी में आता है कि चल कर जंगलों में जा रहें
बंद दरीचों के कमरे से पूर्वा यूँ टकराई है