ये जो कुछ आज है कल तो नहीं है
ये जो कुछ आज है कल तो नहीं है
ये शाम-ए-ग़म मुसलसल तो नहीं है
मैं अक्सर रास्तों पर सोचता हूँ
ये बस्ती कोई जंगल तो नहीं है
यक़ीनन तुम में कोई बात होगी
ये दुनिया यूँही पागल तो नहीं है
मैं लम्हा लम्हा मरता जा रहा हूँ
मिरा घर मेरा मक़्तल तो नहीं है
किसी पर छा गया बरसा किसी पर
वो इक आवारा बादल तो नहीं है
(833) Peoples Rate This