सवाद-ए-ग़म में कहीं गोशा-ए-अमाँ न मिला
सवाद-ए-ग़म में कहीं गोशा-ए-अमाँ न मिला
हम ऐसे खोए कि फिर तेरा आस्ताँ न मिला
ग़मों की बज़्म कि तन्हाइयों की महफ़िल थी
हमें वो दुश्मन-ए-तमकीं कहाँ कहाँ न मिला
अजीब दौर-ए-सितम है कि दिल को मुद्दत से
नवेद-ए-ग़म न मिली मुज़्दा-ए-ज़ियाँ न मिला
किसे है याद कि सई-ओ-तलब की राहों में
कहाँ मिला हमें तेरा निशाँ कहाँ न मिला
उधर वफ़ा का गिला है कि दिल लहू न हुआ
उधर सितम को शिकायत कि क़द्र-दाँ न मिला
लबों को नुत्क़ का ए'जाज़ तो मिला 'ताबाँ'
मगर सुकूत का पैराया-ए-बयाँ न मिला
(605) Peoples Rate This