मंज़िलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा
मंज़िलों से बेगाना आज भी सफ़र मेरा
रात बे-सहर मेरी दर्द बे-असर मेरा
गुमरही का आलम है किस को हम-सफ़र कहिए
थक के छोड़ बैठी है साथ रहगुज़र मेरा
वो फ़रोग़-ए-ख़ल्वत भी अंजुमन-सरापा भी
भर गया है फूलों से दामन-ए-नज़र मेरा
अब तिरे तग़ाफ़ुल से और क्या तलब कीजे
शौक़-ए-ना-रसा मेरा इश्क़-ए-मो'तबर मेरा
दौर-ए-कम-अयारी है कुछ पता नहीं चलता
कौन मेरा क़ातिल है कौन चारा-गर मेरा
ना-गुज़ीर हस्ती हैं फ़स्ल-ए-गुल के हंगामे
शोज़िश-ए-नुमू तेरी फ़ित्ना-ए-शरर मेरा
कुछ बताओ तो आख़िर क्या जवाब दूँ उस को
इक सवाल करता है रोज़ मुझ से घर मेरा
आसमाँ का शिकवा क्या वक़्त की शिकायत क्यूँ
ख़ून-ए-दिल से निखरा है और भी हुनर मेरा
दिल की बे-क़रारी ने होश खो दिए 'ताबाँ'
वर्ना आस्तानों पर कब झुका था सर मेरा
(1197) Peoples Rate This