इंक़लाब
ज़माने की हवा बदली उधर रंग-ए-चमन बदला
गुलों ने जब रविश बदली अनादिल ने वतन बदला
तरीक़ा आश्नाई का कभी ऐसा न बदला था
कि चाल उश्शाक़ ने बदली हसीनों ने चलन बदला
बदलते आए हैं यूँ तो हमेशा दौर गर्दूं के
न ऐसा भी कि हम बदले हमारा कुल जतन बदला
मक़ासिद मज़हब ओ मिल्लत के बदले दौर-ए-आलम ने
सहाइफ़ की शरह बदली किताबों का मतन बदला
बदल डाला है ऐसा मग़रिबी तहज़ीब ने हम को
मज़ाक़-ए-ख़वान-ए-निअमत और तर्ज़-ए-पैरहन बदला
पुरानी चाल बे-ढंगी हमारी देखें कब बदले
अभी तक जुग ही बदले थे ग़ज़ब ये है क़रन बदला
न बदला पर न बदला हाए तर्ज़-ए-म'अशरत क़ौमी
अगरचे सारी दुनिया का हुनर और इल्म-ओ-फ़न बदला
निज़ाम-ए-शाएरी में हाए आया इंक़लाब ऐसा
कि शान-ए-नज़्म बदली और अंदाज़-ए-सुख़न बदला
सलीक़ा इंतिक़ाद-ए-जिंस-ए-हिरफ़त का नहीं हम को
ज़र-ए-ख़ालिस से अबरेशम-नुमा यूरोप ने सन बदला
न बदला है न बदलेगा फ़क़त क़ानून-ए-इस्लामी
'क़मर' जब तक कि क़ुदरत ने न ये चर्ख़-ए-कुहन बदला
(730) Peoples Rate This