साया-ए-ज़ुल्म सर-ए-ख़ल्क़-ए-ख़ुदा होता है
साया-ए-ज़ुल्म सर-ए-ख़ल्क़-ए-ख़ुदा होता है
जब भी परचम शब-ए-यलदा का खुला होता है
जानते भी हैं कि है ज़ुल्म की बाला-दस्ती
ये भी कहते हैं कि बंदों का ख़ुदा होता है
रात-भर जागने वालों ने बताया है हमें
रात-भर शहर का दरवाज़ा खुला होता है
वही परकार-ए-जफ़ा और वही क़िर्तास-ए-वतन
दायरा जब्र का हर सम्त खिंचा होता है
अब तो ये हाल हुआ है कि हर इक रस्ते पर
राह रोके हुए इक राह-नुमा होता है
निस्बत-ए-अहद-ए-गुज़िश्ता से ब-क़ौल-ए-'ग़ालिब'
रोज़ इस शहर में इक हुक्म नया होता है
सब समझते हैं 'मुनीर' और कहे जाते हैं
कुछ समझ में नहीं आता है कि क्या होता है
(820) Peoples Rate This