इस क़दर ग़ौर से देखा है सरापा उस का
इस क़दर ग़ौर से देखा है सरापा उस का
याद आता ही नहीं अब मुझे चेहरा उस का
उस पे बस ऐसे ही घबराई हुई फिरती थी
आँख से हुस्न सिमटता ही नहीं था उस का
सतह-ए-एहसास पे ठहरा नहीं सकते जिस को
एक इक ख़त में तवाज़ुन है कुछ ऐसा उस का
अपने हाथों से कमी मुझ पे न रक्खी उस ने
मेरी तो लौह-ए-मुक़द्दर भी है लिक्खा उस का
मैं ने साहिल पे बिछा दी है सफ़-ए-मातम-ए-हिज्र
लहर कोई तो मिटा देगी फ़साना उस का
वस्ल और हिज्र के मा-बैन खड़ा हूँ 'काशिफ़'
तय न हो पाया तअल्लुक़ कभी मेरा उस का
(588) Peoples Rate This