शौक़-ए-वारफ़्ता को मलहूज़-ए-अदब भी होगा
शौक़-ए-वारफ़्ता को मलहूज़-ए-अदब भी होगा
शर्त है माल-ए-अरब पेश-ए-अरब भी होगा
लब-ओ-रुख़्सार में होगी गुल-ओ-महताब की बात
आँख में तज़किरा-ए-बिंत-ए-इनब भी होगा
मान लेता है मिरी बात मिरा हीला-तराज़
और सब वा'दों में इक वादा-ए-शब भी होगा
इश्क़ वो शय है कि बर्फ़ीले निहाँ-ख़ानों में
सर्द पड़ जाए शरर-बार तो जब भी होगा
बे-तअल्लुक़ ही सही ये मगर उस शख़्स के पास
दिल जो लगता है तो लगने का सबब भी होगा
हर गली शहर की ग़ालीचा-ए-उश्शाक नहीं
ख़ून-ए-नाहक़ है तो फिर दाद-तलब भी होगा
क़हर दरवेश तो होता है ब-जान-ए-दरवेश
ज़ेर-ए-फ़रमान जो होता था सो अब भी होगा
कर्ब के ज़हर का मारा हुआ इंसान है ये
सर पे सौ बोझ मगर ख़ंदा-ब-लब भी होगा
इक असा पास न हो ज़ोम-ए-कलीमी भी हो
ऐसा लगता है कि ये कार-ए-अजब भी होगा
यूँ तो बे-आब हैं खे़मे ये जहाँ तक भी हैं
दिल ये कहता है कहीं अब्र-ए-तरब भी होगा
(583) Peoples Rate This