गर्दिश-ए-आब-ओ-हवा जानती है
गर्दिश-ए-आब-ओ-हवा जानती है
दिल है क्यूँ दिल से जुदा जानती है
साँस लेना है फ़ना हो जाना
राज़ ये बर्ग-ए-हिना जानती है
कैसे रौशन है इस आँधी में चराग़
सारी तफ़्सील हवा जानती है
यूँ दबे पाँव चली बाद-ए-नसीम
जैसे आदाब-ए-हया जानती है
रू-ए-ग़ुंचा पे दमक है किस की
शबनम-ए-आबला-पा जानती है
फ़र्श-ए-रह बन के बिखर जाती है
बू-ए-गुल दर्द-ए-सबा जानती है
हैं अबस कुंज-ए-नहुफ़्ता में तुयूर
रास्ता बर्क़-ए-फ़ना जानती है
(538) Peoples Rate This