मय हो साग़र में कि ख़ूँ रात गुज़र जाएगी
मय हो साग़र में कि ख़ूँ रात गुज़र जाएगी
दिल को ग़म हो कि सुकूँ रात गुज़र जाएगी
देखना ये है कि अंदाज़-ए-सहर क्या होंगे
यूँ तो अरबाब-ए-जुनूँ रात गुज़र जाएगी
न रुका है न रुके क़ाफ़िला-ए-लैल-ओ-नहार
रात कम हो कि फ़ुज़ूँ रात गुज़र जाएगी
मैं तिरा महरम-ए-असरार हूँ ऐ सुब्ह-ए-बहार
जा के फूलों से कहूँ रात गुज़र जाएगी
मुज़्दा-ए-सुब्ह मुबारक तुम्हें ऐ दीदा-वरो
मैं जिऊँ या न जियूँ रात गुज़र जाएगी
रात भर मैं ने सजाए सर-ए-मिज़्गाँ तारे
मुझ को था वहम कि यूँ रात गुज़र जाएगी
सुब्ह उठ कर तुझे रह-रौ से लिपटना होगा
रहबर-ए-तीरा-दरूं रात गुज़र जाएगी
(475) Peoples Rate This