मिरे घर में न होगी रौशनी क्या
मिरे घर में न होगी रौशनी क्या
नहीं आओगे इस जानिब कभी क्या
चहकती बोलती आँखों में चुप्पी
उन्हें चुभने लगी मेरी कमी क्या
ख़ुद उस का रंग पीछा कर रहे हैं
कहीं देखी है ऐसी सादगी क्या
लिपटती हैं मिरे पैरों से लहरें
मुझे पहचानती है ये नदी क्या
मैं इस शब से तो उकताया हुआ हूँ
सहर दे पाएगी कुछ ताज़गी क्या
तिरी आहट की धूप आती नहीं है
समाअत भी मिरी कुम्हला गई क्या
ख़मोशी बर्फ़ सी 'आतिश' जमी थी
नज़र की आँच से वो गल गई क्या
(559) Peoples Rate This