हाँ धनक के रंग सारे खुल गए
हाँ धनक के रंग सारे खुल गए
मुझ पे तेरे सब इशारे खुल गए
एक तो हम खेल में भी थे नए
उस पे पत्ते भी हमारे खुल गए
झील में आँखों की तुम उतरे ही थे
और ख़्वाबों के शिकारे खुल गए
नर्म ही थी याद की हर पंखुड़ी
फिर भी मेरे ज़ख़्म सारे खुल गए
मुझ को जकड़े थे कई बंधन मगर
तेरे बंधन के सहारे खुल गए
सुल्ह आख़िर हो गई झगड़ा मिटा
भेद तो लेकिन हमारे खुल गए
(567) Peoples Rate This