सो उस को छोड़ दिया उस ने जब वफ़ा नहीं की
सो उस को छोड़ दिया उस ने जब वफ़ा नहीं की
पलट के हम ने कोई उस से इल्तिजा नहीं की
जिगर फ़िगार रहे क़ैस से सिवा लेकिन
गए न दश्त को और चाक भी क़बा नहीं की
ख़ुदा को हाज़िर-ओ-नाज़िर समझ के ये कह दे
कि हम ने तुझ से मोहब्बत में इंतिहा नहीं की
मगर तू फिर भी गिला-मंद है तो होता रहे
कि हम ने तुझ से वफ़ा की नहीं तो जा नहीं की
ज़रूरतें तो कई तरह की रहीं दरपेश
अमीर-ए-शहर के दर पर कभी सदा नहीं की
ख़फ़ा किया है ख़ुदा को तो बार-हा लेकिन
ख़ुदा का शुक्र ख़फ़ा ख़िल्क़त-ए-ख़ुदा नहीं की
रही है दिल ही में रूदाद अपने दुख की सुकून
कहीं कहा नहीं की और कहीं सुना नहीं की
(863) Peoples Rate This