तुम न घबराओ मिरे ज़ख़्म-ए-जिगर को देख कर
तुम न घबराओ मिरे ज़ख़्म-ए-जिगर को देख कर
मैं न मर जाऊँ तुम्हारी चश्म-ए-तर को देख कर
ज़ख़्म ताज़ा कर रहा हूँ चारागर को देख कर
रास्ता मैं ने बदल डाला ख़िज़र को देख कर
ज़िंदगानी इक फ़रेब-ए-दाइमी है सर-ब-सर
मुझ पे ये ज़ाहिर हुआ शाम-ओ-सहर को देख कर
गरचे उन से कोई उम्मीद-ए-वफ़ा मुझ को नहीं
जी बहल जाता है फिर भी नामा-बर को देख कर
आज इंसाँ से है इंसाँ बरसर-ए-पैकार यूँ
अल-अमाँ शैताँ पढ़े ख़ू-ए-बशर को देख कर
आदमी में आदमियत का निशाँ बाक़ी नहीं
बेच डाला इस ने ईमाँ सीम-ओ-ज़र को देख कर
आसमाँ तक तो हम ऐ 'रिफ़अत' रहे गर्म-ए-ख़िराम
उस से आगे चल न पाए राहबर को देख कर
(767) Peoples Rate This