सुदर्शन फ़ाकिर कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का सुदर्शन फ़ाकिर (page 1)
नाम | सुदर्शन फ़ाकिर |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Sudarshan Faakir |
जन्म की तारीख | 1934 |
मौत की तिथि | 2008 |
जन्म स्थान | Jalandhar |
ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो
ज़िक्र जब होगा मोहब्बत में तबाही का कहीं
ये सिखाया है दोस्ती ने हमें
तेरी आँखों में हम ने क्या देखा
तेरे जाने में और आने में
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
मेरे रुकते ही मिरी साँसें भी रुक जाएँगी
मेरे दुख की कोई दवा न करो
मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है
इश्क़ है इश्क़ ये मज़ाक़ नहीं
हम से पूछो न दोस्ती का सिला
हम तो समझे थे कि बरसात में बरसेगी शराब
हर तरफ़ ज़ीस्त की राहों में कड़ी धूप है दोस्त
दिल तो रोता रहे ओर आँख से आँसू न बहे
देखने वालो तबस्सुम को करम मत समझो
आशिक़ी हो कि बंदगी 'फ़ाख़िर'
ज़िंदगी तुझ को जिया है कोई अफ़्सोस नहीं
उल्फ़त का जब किसी ने लिया नाम रो पड़े
तुम न घबराओ मिरे ज़ख़्म-ए-जिगर को देख कर
शायद मैं ज़िंदगी की सहर ले के आ गया
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
पत्थर के ख़ुदा पत्थर के सनम पत्थर के ही इंसाँ पाए हैं
मिरी ज़बाँ से मिरी दास्ताँ सुनो तो सही
मेरे दुख की कोई दवा न करो
कुछ तो दुनिया की इनायात ने दिल तोड़ दिया
किसी रंजिश को हवा दो कि मैं ज़िंदा हूँ अभी
इश्क़ में ग़ैरत-ए-जज़्बात ने रोने न दिया
फ़लसफ़े इश्क़ में पेश आए सवालों की तरह
दुनिया से वफ़ा कर के सिला ढूँढ रहे हैं
दिल के दीवार-ओ-दर पे क्या देखा