ज़ब्त कर ग़म को कि जीने का हुनर आएगा
ज़ब्त कर ग़म को कि जीने का हुनर आएगा
बअ'द पतझड़ के बहारों का सफ़र आएगा
राह सहरा की चला है तो ये भी सुन ले तू
सोचना छोड़ दे रस्ते में शजर आएगा
इतना ख़ुश भी न हो तूफ़ान गुज़र जाने पर
ये समुंदर है यहाँ फिर से भँवर आएगा
जिस पे हर सम्त से ही आते रहे हों पत्थर
कैसे उस पेड़ पे फिर कोई समर आएगा
आइना होना ही काफ़ी नहीं है कमरे में
साफ़ होगा वो तभी अक्स नज़र आएगा
ले के इमदाद का झूटा सा बहाना कोई
मुझ को औक़ात बताने वो इधर आएगा
अपने आग़ोश में ले लूँगा 'ज़िया' मैं उस को
रात को चाँद जो दरिया में उतर आएगा
(675) Peoples Rate This