कभी जुदा दो बदन हुए तो दिलों पे ये दो अज़ाब उतरे
कभी जुदा दो बदन हुए तो दिलों पे ये दो अज़ाब उतरे
बिछड़ने वाले की याद आई मिलन के आँखों में ख़्वाब उतरे
बढ़ी है फ़िक्र-ए-मआ'श जब से मिरे ख़यालों की वादियों में
न उस के चेहरे का चाँद उभरा न आरिज़ों के गुलाब उतरे
उलझ गया ज़िंदगी के काँटे में इत्तिफ़ाक़न हमारा दामन
ज़मीं के गोले पे सैर करने को हम जो ख़ाना-ख़राब उतरे
जिन्हों ने माँगी उन्हें तो दी ही गई जहाँ में ख़ुशी की दौलत
बग़ैर माँगे भी काहिलों पर फ़लक से ग़म बे-हिसाब उतरे
चली जो आँधी तो हर कली ने झुका के सर को ये इल्तिजा की
चमन के मालिक हमारे रुख़ से अभी न रंग-ए-शबाब उतरे
(454) Peoples Rate This