शायद रुख़-ए-हयात से सरके नक़ाब और
शायद रुख़-ए-हयात से सरके नक़ाब और
भर दो मिरे सुबू में शराब-ए-गुलाब और
होगी मिरे सुबू से नुमूद-ए-हज़ार-सुब्ह
उभरेंगे इस उफ़ुक़ से अभी आफ़्ताब और
आती है कू-ए-दार-ओ-रसन से सदा हनूज़
आए इधर जो है कोई ख़ाना-ख़राब और
मख़मूर-ए-बू-ए-ज़ुल्फ़ न आएँगे होश में
छिड़के अभी नसीम-ए-बहाराँ गुलाब और
ऐ वारिसान-ए-सतवत-परवेज़ होशियार
दामान-ए-वक़्त में हैं अभी इंक़लाब और
आई 'ज़फ़र' जो रात ज़बाँ पर हदीस-ए-दोस्त
नागाह बढ़ गई मिरे जौहर की आब और
(846) Peoples Rate This