क़िस्मत से लड़ती हैं निगाहें
क़िस्मत से लड़ती हैं निगाहें
तेरे होते किस को चाहें
उल्टी देखें इश्क़ की राहें
हँसना पड़े जब रोना चाहें
इशरत-ए-माज़ी को रोता हूँ
ग़म के गले में डाल के बाहें
नाज़ुक नाज़ुक जज़्बे दिल के
हल्की हल्की ठंडी आहें
शीशा-ए-दिल के हर टुकड़े में
एक इक सूरत किस को चाहें
मेरे मुक़द्दर के सर-नामे
जलते आँसू ठंडी आहें
दुखते हुए दिल की रग रग में
तुम चुटकी लो हम न कराहें
हाए तिरे पाबंद-ए-मोहब्बत
क़ैदी आँसू मुजरिम आहें
एक इक साँस जवाब-तलब है
कैसे नाले कैसी आहें
क्या न गुज़रती होगी दिल पर
रो न सकें जब रोना चाहें
सुर्ख़ आँखें हैं भरे हैं आँसू
किस से 'सिराज' लड़ी हैं निगाहें
(626) Peoples Rate This