मिटा सा हर्फ़ हूँ बिगड़ी हुई सी बात हूँ मैं
मिटा सा हर्फ़ हूँ बिगड़ी हुई सी बात हूँ मैं
जबीन-ए-वक़्त पे इक नक़्श-ए-बे-सबात हूँ मैं
बता बसीत ज़माने है क्या यही इंसाफ़
जो है अदू-ए-नुमूद-ए-सहर वो रात हूँ मैं
गुमान ये था कि हूँ मरकज़-ए-हुजूम-ए-निगाह
यक़ीन ये है कि महरूम-ए-इल्तिफ़ात हूँ मैं
है किस गुनह की स्याही मिरी ग़लत-फ़हमी
मैं जानता था कि रूह-ए-तजल्लियात हूँ मैं
हर आह-ए-सर्द है उफ़्ताद-ए-अश्क की तफ़्सीर
उखड़ चले हैं क़दम वक़्फ़-ए-हादसात हूँ मैं
पढ़ूँ शिकस्त-ए-अज़ाएम का मर्सिया कब तक
न जाने कब से सिपुर्द-ए-मुक़द्दरात हूँ मैं
ये सब दुरुस्त मगर फिर यही कहूँगा 'सिराज'
ख़ुद इक ज़माना हूँ ख़ुद एक काएनात हूँ मैं
(613) Peoples Rate This