लिया जन्नत में भी दोज़ख़ का सहारा हम ने
लिया जन्नत में भी दोज़ख़ का सहारा हम ने
आशियाँ बर्क़ के तिनकों से सँवारा हम ने
हुस्न-ए-आईना-ए-ग़ैरत को सँवारा हम ने
न लिया इश्क़ में अपना भी सहारा हम ने
नक़्श फ़ानी ही रहा रंग-ए-बक़ा चढ़ न सका
उम्र भर आलम-ए-इम्काँ को सँवारा हम ने
हर नफ़स मर्सिया था साअ'त-ए-बेदारी का
लाख सोई हुई क़िस्मत को पुकारा हम ने
हाए ऐ मस्लहत-ए-वक़्त दुहाई तेरी
कर ली ना-अहल की तन्क़ीद गवारा हम ने
फिर भी पेशानी-ए-तूफ़ाँ पे शिकन बाक़ी है
डूबते वक़्त भी देखा न किनारा हम ने
धड़कनें दिल की भी शाहिद हैं ख़ुदा भी है गवाह
हम पे जब वक़्त पड़ा तुम को पुकारा हम ने
साया-ए-गुल में कहाँ फ़ितरत-ए-आज़ाद को चैन
हर तड़पती हुई बिजली को पुकारा हम ने
(608) Peoples Rate This