इश्क़ की जो लगन नहीं देखा
इश्क़ की जो लगन नहीं देखा
वो बिरह की अगन नहीं देखा
क़द्र मुज अश्क की वो क्या जाने
जिस ने दुर्र-ए-अदन नहीं देखा
तुज गली में जो कुई किया मस्कन
फिर कर उस ने वतन नहीं देखा
आरज़ू है कि ज़ुल्फ़ कूँ खोले
मैं ने काली रयन नहीं देखा
लब-ए-रंगीं दिखा ऐ मादन-ए-हुस्न
मैं अक़ीक़-ए-यमन नहीं देखा
टुक ज़मीं पर क़दम रखो साजन
आज नक़्श-ए-चरन नहीं देखा
दिल अबस तिश्ना-लब है कौसर का
पिव का चाह-ए-ज़क़न नहीं देखा
ग़ुंचा-ए-गुल कूँ देख गुलशन में
गर तूँ पिव का दहन नहीं देखा
तुझ मसल ऐ 'सिराज' बाद-ए-'वली'
कोई साहब-सुख़न नहीं देखा
(397) Peoples Rate This