फ़जर उठ यार का दीदार करनाँ
फ़जर उठ यार का दीदार करनाँ
शब-ए-हिज्राँ का दुख इज़हार करनाँ
अगर साबित है ऐ दिल कुफ़्र में तूँ
क़यामत में यही इक़रार करनाँ
कहा यूँ खोल कर ज़ुल्फ़ों कूँ सय्याद
किसी वहशी कूँ अपना यार करनाँ
तसव्वुर में तिरे ऐ मज़हर-ए-रब
तमाशा-ए-दर-ओ-दीवार करनाँ
तुझे सौगंद अपने चाहते की
कि अपने चाहते पर प्यार करनाँ
न कहनाँ ख़ूब है तुझ ज़ुल्फ़ की बात
अबस हर तार का बिस्तार करनाँ
'सिराज' अब इश्क़ की परवानगी है
कि सैर-ए-कूचा-ओ-बाज़ार करनाँ
(525) Peoples Rate This