हसीं यादों से ख़ल्वत अंजुमन है
हसीं यादों से ख़ल्वत अंजुमन है
ख़मोशी नग़्मा-ज़ार-ए-सद-सुख़न है
निगार-ए-गुल-बदन गुल-पैरहन है
धनक रक़्साँ चमन-अंदर-चमन है
मिरी दीवानगी पर हँसने वालो
यहाँ फ़र्ज़ानगी दीवाना-पन है
मुबारक रह-रव-ए-राह-ए-तमन्ना
वतन ग़ुर्बत में है ग़ुर्बत वतन है
डरा सकते नहीं ख़ूनीं अँधेरे
निगाह-ए-बे-दिलाँ ज़ुल्मत-शिकन है
ख़ुशी अर्ज़ां है बाज़ार-ए-जहाँ में
बहा-ए-ग़म मता-ए-जान-ओ-तन है
अज़ल से 'वज्द' हर क़तरे के दिल में
क़यामत-ख़ेज़ तूफ़ाँ मौजज़न है
(564) Peoples Rate This