वही रंग-ए-रुख़ पे मलाल था ये पता न था
वही रंग-ए-रुख़ पे मलाल था ये पता न था
मिरा ग़म भी शामिल-ए-हाल था ये पता न था
वही शाम आख़िरी शाम थी ये ख़बर न थी
वही वक़्त वक़्त-ए-ज़वाल था ये पता न था
मुझे कर गया जो तही तही भरे शहर में
वो मिरा ही दस्त-ए-सवाल था ये पता न था
मुझे बुत बना के चले गए कि न रो सकूँ
उन्हें मेरा इतना ख़याल था ये पता न था
वो हवा-ए-मर्ग थी जिस से दिल का दिया बुझा
मिरे दिल का बुझना कमाल था ये पता न था
मैं 'मुजीबी' ढूँडूँ कहाँ उसे वो कहाँ मिले
वो तो आप अपनी मिसाल था ये पता न था
(568) Peoples Rate This