होंटों पे सुख़न आँखों में नम भी नहीं अब के
होंटों पे सुख़न आँखों में नम भी नहीं अब के
इस तरह वो बिछड़ा है कि ग़म भी नहीं अब के
ख़ुद को दिल-ए-सरकश ने भी रक्खा न कहीं का
जीने पे रज़ा-मंद तो हम भी नहीं अब के
तन्हा हैं तो दरपेश हैं ख़तरात-ए-सफ़र और
यूँ बे-सर-ओ-सामाँ यहाँ कम भी नहीं अब के
क्या कहिए कि जो मुँह में ज़बाँ भी नहीं अपनी
अफ़्सोस कि हाथों में क़लम भी नहीं अब के
बे-रहम जुदाई का सबब भी नहीं मालूम
इक-गूना तअल्लुक़ का भरम भी नहीं अब के
क्या जाने 'मुजीबी' दिल-ए-क़ातिल में है क्या आज
महज़र में कोई जुर्म रक़म भी नहीं अब के
(541) Peoples Rate This