सर्दी भी ख़त्म हो गई बरसात भी गई
सर्दी भी ख़त्म हो गई बरसात भी गई
और इस के साथ गर्मी-ए-जज़्बात भी गई
उस ने मिरी किताब का दीबाचा पढ़ लिया
अब तो कभी कभी की मुलाक़ात भी गई
मैं आसमाँ पे जा के भी तारे न ला सका
तुम भी गए उदास मिरी बात भी गई
हम सूफ़ियों का दोनों तरफ़ से ज़ियाँ हुआ
इरफ़ान-ए-ज़ात भी न हुआ रात भी गई
मिलने लगी है आम तो पीना भी कम हुआ
क़िल्लत के ख़त्म होते ही बुहतात भी गई
(544) Peoples Rate This