मैं ने सिर्फ़ अपने नशेमन को सजाया साल भर
मैं ने सिर्फ़ अपने नशेमन को सजाया साल भर
फ़स्ल-ए-गुल भी इस लिए आई है अब के डाल भर
बद-गुमानी आई तो ले जाएगी रिश्ते तमाम
देखना निकलेगी इन शीशों की हस्ती बाल भर
वो ज़माना ठीक था ईमान लाने के लिए
हैदर-ए-कर्रार भर ख़ैर और शर दज्जाल भर
आज मेरी अर्ज़ पर ज़ुल्फ़ें अगर खोलेगा वो
कल हसद की आग में जल जाएगा बंगाल भर
कर दिया चाक-ए-गरेबाँ ने तुझे भी मो'तबर
चल दिवाने तू भी अब जेब-ए-जुनूँ में माल भर
सज्दा भर ईमान बाक़ी रह गया है शैख़ का
और अक़ीदत-ए-बरहमन की रह गई है थाल भर
नेक-ओ-बद की कश्मकश में हैं किरामन-कातिबीन
चल 'शुजा' अब ख़ुद ही अपना नामा-ए-आमाल भर
(529) Peoples Rate This