जिस को जाना था कल तक ख़ुदा की तरह
जिस को जाना था कल तक ख़ुदा की तरह
आज मिलता है वो आश्ना की तरह
मेरी हस्ती भी हो जाएगी जावेदाँ
दस्त-ए-क़ातिल उठा है दुआ की तरह
उस के हाथों पे हैं मेरे ख़ूँ के निशाँ
जो महकते हैं रंग-ए-हिना की तरह
जुस्तुजू है मुझे आज उस शख़्स की
जो वफ़ा भी करे बेवफ़ा की तरह
राह-ए-मंज़िल में बैठो न यूँ हार कर
रौंदे जाओगे तुम नक़्श-ए-पा की तरह
कारवाँ कारवाँ पहुँचे मंज़िल पे हम
रह बदलती रही रहनुमा की तरह
(573) Peoples Rate This