दिल तलबगार-ए-तमाशा क्यूँ था
दिल तलबगार-ए-तमाशा क्यूँ था
यानी हसरत-कश-ए-दुनिया क्यूँ था
दिन बहर-ए-हाल गुज़र ही जाते
दिल का एहसान उठाया क्यूँ था
सख़्त बेगाना था लेकिन या-रब
इतना मानूस वो चेहरा क्यूँ था
जुज़ ग़ज़ल ख़ाक था दामन में मिरे
उस ने फिर प्यार से देखा क्यूँ था
वो अगर मेरी रसाई में न था
आईने में कोई वैसा क्यूँ था
आँख को शौक़ कि देखे उस को
दिल का पछतावा कि देखा क्यूँ था
हासिल-ए-बज़्म है परवाने की राख
रात भर शम्अ का चर्चा क्यूँ था
सुब्ह के नाम से घबराता हूँ
जी को रास आया अंधेरा क्यूँ था
सोहबत-ए-गुल-बदनाँ में 'शोहरत'
दिल में काँटा सा खटकता क्यूँ था
(952) Peoples Rate This