मेरे क़दमों पर निगूँ मेरा ही सर है भी तो क्या
मेरे क़दमों पर निगूँ मेरा ही सर है भी तो क्या
मेरे साए की ये साज़िश कारगर है भी तो क्या
तेरी ख़ुश-फ़हमी के इस आईना-ए-सद-रंग में
अक्स चेहरे से सिवा जाज़िब-नज़र है भी तो क्या
अपने मरकज़ से जुदा हो कर अगर ये फ़िक्र-ए-नौ
दायरा-दर-दायरा गर्म-ए-सफ़र है भी तो क्या
ज़हर की कोहना रिवायत ही का डर डस जाएगा
जिस्म से लिपटी ये नागिन बे-ज़रर है भी तो क्या
मेहरबाँ क़तरों की बारिश अब्र-ए-आइंदा में है
फ़स्ल-ए-इम्काँ अब के मौसम बे-समर है भी तो क्या
सैर-ए-ला-सम्ती से भी ला-हासिली का लुत्फ़ ले
रेग-ए-सहरा बे-सदा ओ बे-समर है भी तो क्या
(580) Peoples Rate This