वो रू-ब-रू हों तो ये कैफ़-ए-इज़्तिराब न हो
वो रू-ब-रू हों तो ये कैफ़-ए-इज़्तिराब न हो
ख़ुदा करे निगह-ए-शौक़ कामयाब न हो
सवाल क्या हो कि उन की ख़मोश नज़रों में
न दे सके जो वो अब तक वही जवाब न हो
ये क्या गुमाँ है कि वक़्त-ए-सहर की बेदारी
जो रात बीत चुकी है उसी का ख़्वाब न हो
ये इन्हितात-ए-जुनूँ ये ख़िरद की सुस्त-रवी
कहीं ये ख़ामुशी अज़-क़ब्ल-ए-इंक़लाब न हो
कहीं जुनूँ में ये मेरा कमाल-ए-होश-ओ-ख़िरद
तिरी निगाह-ए-तग़ाफ़ुल का पेच-ओ-ताब न हो
जुनून-ए-ग़म है मिरा पर्दा-ए-हिजाब से दूर
कि ला-जवाब तिरा हुस्न-ए-ला-जवाब न हो
सुना है वो रुख़-ए-ज़ेबा नक़ाब में है 'सहाब'
कहीं ये हस्ती-ए-मौहूम ही नक़ाब न हो
(509) Peoples Rate This