दियत इस क़ातिल-ए-बे-रहम से क्या लीजिएगा
दिल के आईने में नित जल्वा-कुनाँ रहता है
कुछ सुर्ख़ जो है रंग मिरे अश्क-ए-रवाँ का
किस रोज़ इलाही वो मिरा यार मिलेगा
पहुँचा है आज क़ैस का याँ सिलसिला मुझे
मेहरबाँ पाते नहीं तेरे तईं यक आन हम
आलम में हुस्न तेरा मशहूर जानते हैं
क़िस्सा तो ज़ुल्फ़-ए-यार का तूल ओ तवील है
यूसुफ़ ही ज़र-ख़रीदों में फ़िरोज़-बख़्त था
गुंजाइश-ए-दो-शाह नहीं एक मुल्क में