जल्वा बे-माया सा था चश्म-ओ-नज़र से पहले
जल्वा बे-माया सा था चश्म-ओ-नज़र से पहले
ज़ीस्त इक हादसा थी क़ल्ब-ओ-जिगर से पहले
हुस्न के सोज़-ए-नुमाइश का है इनआम-ए-हयात
वक़्त भी वक़्त न था शम्स-ओ-क़मर से पहले
वही उतरी दिल-ए-बेताब की तश्कील के ब'अद
इश्क़ तामीर हुआ इल्म-ओ-हुनर से पहले
ऐन फ़िरदौस में जल उट्ठा था आदम का शबाब
आग बरसी थी यहीं दीदा-ए-तर से पहले
फिर कहीं दिल के सिवा उन को अमाँ ही न मिली
बुत निकाले गए अल्लाह के घर से पहले
ज़िंदगी मज़रा-ए-तकलीफ़-ओ-सुकूँ है 'अफ़ज़ल'
शाम उगती है यहाँ नूर-ए-सहर से पहले
(575) Peoples Rate This