मज़ा था हम को जो लैला से दू-ब-दू करते
मज़ा था हम को जो लैला से दू-ब-दू करते
कि गुल तुम्हारी बहारों में आरज़ू करते
मज़े जो मौत के आशिक़ बयाँ कभू करते
मसीह ओ ख़िज़्र भी मरने की आरज़ू करते
ग़रज़ थी क्या तिरे तीरों को आब-ए-पैकाँ से
मगर ज़ियारत-ए-दिल क्यूँ कि बे-वज़ू करते
अजब न था कि ज़माने के इंक़िलाब से हम
तयम्मुम आब से और ख़ाक से वज़ू करते
अगर ये जानते चुन चुन के हम को तोड़ेंगे
तो गुल कभी न तमन्ना-ए-रंग-ओ-बू करते
समझ ये दार-ओ-रसन तार-ओ-सोज़न ऐ मंसूर
कि चाक-ए-पर्दा हक़ीक़त का हैं रफ़ू करते
यक़ीं है सुब्ह-ए-क़यामत को भी सुबुही-कश
उठेंगे ख़्वाब से साक़ी सुबू सुबू करते
न रहती यूसुफ़-ए-कनआँ की गर्मी-ए-बाज़ार
मुक़ाबले में जो हम तुझ को रू-ब-रू करते
चमन भी देखते गुलज़ार-ए-आरज़ू की बहार
तुम्हारी बाद-ए-बहारी में आरज़ू करते
सुराग़ उम्र-ए-गुज़िश्ता का कीजिए गर 'ज़ौक़'
तमाम उम्र गुज़र जाए जुस्तुजू करते
(738) Peoples Rate This