मर गए हैं जो हिज्र-ए-यार में हम
मर गए हैं जो हिज्र-ए-यार में हम
सख़्त बेताब हैं मज़ार में हम
ता दिल-ए-कीना-वर में पाएँ जगह
ख़ाक हो कर मिले ग़ुबार में हम
वो तो सौ बार इख़्तियार में आए
पर नहीं अपने इख़्तियार में हम
कब हुए ख़ार-ए-राह-ए-ग़ैर भला
क्यूँ खटकते हैं चश्म-ए-यार में हम
कू-ए-दुश्मन में हो गए पामाल
आमद-ओ-रफ़्त-ए-बार-बार में हम
नाश पर तो ख़ुदा के वास्ते आ
मर गए तेरे इंतिज़ार में हम
गर नहीं 'शेफ़्ता' ख़याल-ए-फ़िराक़
क्यूँ तड़पते हैं वस्ल-ए-यार में हम
(528) Peoples Rate This