कुछ दर्द है मुतरिबों की लय में
कुछ दर्द है मुतरिबों की लय में
कुछ आग भरी हुई है नय में
कुछ ज़हर उगल रही है बुलबुल
कुछ ज़हर मिला हुआ है मय में
बद-मस्त जहान हो रहा है
है यार की बू हर एक शय में
है मस्ती-ए-नीम-ख़ाम का डर
इसरार है जाम-ए-पय-ब-पय में
मय-ख़ाना-नशीं क़दम न रक्खें
बज़्म-ए-जम ओ बारगाह-ए-कै में
अब तक ज़िंदा है नाम वाँ का
गुज़रा है हुसैन एक ''है'' में
होती नहीं तय हिकायत-ए-''तय''
गुज़रा है करीम एक ''तय'' में
कुछ 'शेफ़्ता' ये ग़ज़ल है आफ़त
कुछ दर्द है मुतरिबों की लय में
(588) Peoples Rate This