दिल का गिला फ़लक की शिकायत यहाँ नहीं
दिल का गिला फ़लक की शिकायत यहाँ नहीं
वो मेहरबाँ नहीं तो कोई मेहरबाँ नहीं
हम आज तक छुपाते हैं यारों से राज़-ए-इश्क़
हालाँकि दुश्मनों से ये क़िस्सा निहाँ नहीं
ज़ेबा नहीं है दोस्त से करना मोआमला
कुछ वर्ना नाज़ जान के बदले गिराँ नहीं
हम ज़ुमरा-ए-रक़ीब में मिल कर वहाँ गए
जब शौक़ रहनुमा हो कोई पासबाँ नहीं
आशुफ़्ता मिस्ल-ए-बाद हूँ बेताब मिस्ल-ए-बर्क़
क्यूँकर मुईन-ए-चर्ख़ तिरी शोख़ियाँ नहीं
हम आप पर निसार करें काएनात को
पर क्या करें बिसात में जुज़ नीम-जाँ नहीं
सामान-ए-वज्द फ़ित्ना-ए-महशर को दे दिया
वो ख़ाक पर हमारी जो दामन-कशाँ नहीं
क्यूँ हैं नदीम-ए-दोस्त सिफ़ारिश में ग़ैर की
क्या हम को उन से रस्म-ओ-रह-ए-अरमुग़ाँ नहीं
इक हाल-ए-ख़ुश में भूल गए काएनात को
अब हम वहाँ हैं मुतरिब ओ साक़ी जहाँ नहीं
किस किस पे रश्क कीजिए किस किस को रोइए
किस दिन वो जल्वा आफ़त-ए-सद-ख़ानुमाँ नहीं
क्यूँ ये हुजूम-ए-शोर-ओ-शग़ब है नुशूर में
ऐसा तो 'शेफ़्ता' हमें ख़्वाब-ए-गिराँ नहीं
(601) Peoples Rate This