दस्त-ए-अदू से शब जो वो साग़र लिया किए
दस्त-ए-अदू से शब जो वो साग़र लिया किए
किन हसरतों से ख़ून हम अपना पिया किए
शुक्र-ए-सितम ने और भी मायूस कर दिया
इस बात का वो ग़ैर से शिकवा किया किए
कब दिल के चाक करने की फ़ुर्सत हमें मिली
नासेह हमेशा चाक-ए-गरेबाँ सिया किए
तश्बीह देते हैं लब-ए-जाँ-बख़्श-ए-यार से
हम मरते मरते नाम-ए-मसीहा लिया किए
ज़िक्र-ए-विसाल-ए-ग़ैर-ओ-शब-ए-माह-ओ-बादा से
ऐसे लिए गए हमें ताने दिया किए
थी लहज़ा लहज़ा हिज्र में इक मर्ग-ए-नौ नसीब
हर दम ख़याल-ए-लब से तिरे हम जिया किए
तर्ज़-ए-सुख़न कहे वो मुसल्लम है 'शेफ़्ता'
दावे ज़बान से न किए मैं ने या किए
(518) Peoples Rate This