ज़मीं का क़र्ज़
ज़मीं का क़र्ज़ है हम सब के दोश-ओ-गर्दन पर
अजीब क़र्ज़ है ये क़र्ज़-बे-तलब की तरह
हमीं हैं सब्ज़ा-ए-ख़ुद-रौ हमीं हैं नक़्श-ए-क़दम
कि ज़िंदगी है यहाँ मौत के सबब की तरह
हर एक चीज़ नुमायाँ हर एक शय पिन्हाँ
कि नीम रोज़ का मंज़र है नीम शब की तरह
तमाशा-गाह-ए-जहाँ इबरत-ए-नज़ारा है
ज़ियाँ-ब-दस्त रिफ़ाक़त के कारोबार मिरे
उतरती जाती है बाम-ओ-दर-ए-हयात से धूप
बिछड़ते जाते हैं एक एक कर के यार मिरे
मैं दफ़्न होता चला हूँ हर एक दोस्त के साथ
कि शहर शहर हैं बिखरे हुए मज़ार मिरे
(631) Peoples Rate This