वो गदा-गरान-ए-जल्वा सर-ए-रहगुज़ार चुप थे
वो गदा-गरान-ए-जल्वा सर-ए-रहगुज़ार चुप थे
जिन्हें तुझ से थीं उमीदें वो उमीद-वार चुप थे
वो क़तार-ए-गुमरहाँ थी लिए मिशअलें रवाँ थी
वो जो मंज़िल-आश्ना थे वो पस-ए-ग़ुबार चुप थे
ये अजीब सानेहा था जिसे चश्म-ए-गुल ने देखा
कि तुयूर-ए-दाम-दीदा सर-ए-शाख़-सार चुप थे
किसे जुरअत-ए-तसल्ली कि वो बात ही थी ऐसी
शब-ए-इंतिज़ार चुप थी मिरे ग़म-गुसार चुप थे
हमें कम मिलीं सज़ाएँ कि ज़ियादा थीं ख़ताएँ
तिरे सहव क्या गिनाएँ तिरे शर्मसार चुप थे
ये दिल-ओ-नज़र फ़िगाराँ यही थी वो वज़्अ'-दाराँ
पस-ए-कू-ए-यार गिर्यां सर-ए-कू-ए-यार चुप थे
हुई हम पे संग-बारी मगर अपनी वज़्अ'-दारी
कि थी 'शाज़' जिन से यारी वही अपने यार चुप थे
(579) Peoples Rate This