रूह को आज नाज़ है अपना वक़ार देख कर
रूह को आज नाज़ है अपना वक़ार देख कर
उस ने चढ़ाईं तेवरियाँ मेरा क़रार देख कर
क़स्द-ए-गिला न था मगर हश्र में जोश-ए-शौक़ से
हाथ मिरा न रुक सका दामन-ए-यार देख कर
देख के एक बार उन्हें दिल तो हाथ धो चुके
देखिए क्या गुज़रती है दूसरी बार देख कर
आते हैं वो तो पहले ही रंज से साफ़ हो रहूँ
आ के कहीं पलट न जाएँ दिल में ग़ुबार देख कर
का'बे को जा न 'शौक़' अभी निय्यत-ए-ज़िंदगी ब-ख़ैर
हम भी चलेंगे तेरे साथ अब की बहार देख कर
वस्ल से गुज़रे ऐ ख़ुदा हाँ ये शुगून चाहिए
सुब्ह को हम उठा करें रू-ए-निगार देख कर
(582) Peoples Rate This