तिश्ना-लब कोई जो सर-गश्ता सराबों में रहा
तिश्ना-लब कोई जो सर-गश्ता सराबों में रहा
बस्ता-ए-वहम-ओ-गुमाँ भागता ख़्वाबों में रहा
दिल की आवारा-मिज़ाजी का गिला क्या कीजे
ख़ाना-बर्बाद रहा ख़ाना-ख़राबों में रहा
एक वो हर्फ़-ए-जुनूँ नक़्श-गर-ए-लौह-ओ-क़लम
एक वो बाब-ए-ख़िरद बंद किताबों में रहा
बे-हिसी वो है कि इस दौर में जीने का मज़ा
न गुनाहों में रहा और न सवाबों में रहा
जम्अ' करता रहा ये सूद-ओ-ज़ियाँ के आदाद
उम्र भर ज़ेहन-ए-बशर उलझा हिसाबों में रहा
अब कोई और ही शय वज्ह-ए-नशात-ए-दिल हो
नश्शा-ओ-कैफ़-ए-शरर अब न शराबों में रहा
(513) Peoples Rate This