अपनी रूदाद कहूँ या ग़म-ए-दुनिया लिक्खूँ
अपनी रूदाद कहूँ या ग़म-ए-दुनिया लिक्खूँ
कौन सी बात कहूँ कौन सा क़िस्सा लिक्खूँ
बाब-ए-तहरीर में है लौह-ओ-क़लम पर ताज़ीर
बर्ग-ए-सादा ही पे अब हर्फ़-ए-तमन्ना लिक्खूँ
शाम तो शाम थी अब सुब्ह का मंज़र देखो
किस की मैं हज्व कहूँ किस का क़सीदा लिक्खूँ
उस सितम पेशा का ए'जाज़-ए-सितम ही होगा
दस्त-ए-क़ातिल को अगर दस्त-ए-मसीहा लिक्खूँ
इतनी बे-रब्त है तफ़सील-ए-ग़म-ए-ज़ीस्त 'शरर'
ख़ुद समझने के लिए इस का ख़ुलासा लिक्खूँ
(587) Peoples Rate This