मसल कर फेंक दूँ आँखें तो कुछ तनवीर हो पैदा
मसल कर फेंक दूँ आँखें तो कुछ तनवीर हो पैदा
जो दिल का ख़ून कर डालूँ तो फिर तासीर हो पैदा
अगर दरिया का मुँह देखूँ तो क़ैद-ए-नक़्श-ए-हैरत हूँ
जो सहरा घेर ले तो हल्क़ा-ए-ज़ंजीर हो पैदा
सरासर सिलसिला पत्थर का चश्म-ए-नम के घर में है
कोई अब ख़्वाब देखे भी तो क्यूँ ताबीर हो पैदा
मैं इन ख़ाली मनाज़िर की लकीरों में न उलझूँ तो
ख़ुतूत जिस्म से मिलती कोई तस्वीर हो पैदा
लहू में घुल गए जो गुल दोबारा खिल भी सकते हैं
जो मैं चाहूँ तो सीने पर निशान-ए-तीर हो पैदा
(582) Peoples Rate This