आसमाँ का रंग मेरी ज़ात में घुल जाएगा
आसमाँ का रंग मेरी ज़ात में घुल जाएगा
देखना इक दिन गुबार-ए-जिस्म भी धुल जाएगा
एक इक कर के परिंदे उड़ रहे हैं शाख़ से
ऐसा लगता है कि जैसे मौसम-ए-गुल जाएगा
ख़ौफ़ की देवी को आख़िर मिल गया उस का पता
उस के शेरों से भी अब रंग-ए-तग़ज़्ज़ुल जाएगा
दर्द के झोंकों से बचना अब कहाँ मुमकिन 'शमीम'
बंद होगा एक दर तो दूसरा खुल जाएगा
(571) Peoples Rate This